मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Bavasir Ka Gharelu Ilaaj – बवासीर का घरेलू इलाज कैसे किया जाये। वैसे तो बवासीर के लिए बहुत सारे घरेलू उपाय मौजूद हैं। उनमें से एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान हल्दी भी रखती है। हल्दी को अनेकों गुणों की खान माना जाता है। हल्दी, बवासीर की समस्या में बहुत उपयोगी साबित होती है। ऐसे ही कई अन्य Bavasir Ke Gharelu Upchar हैं, जिनका सेवन करके आप बवासीर में राहत पा सकते हैं। हम आपको उन सभी Bavasir Ke Gharelu Upchar के बारे में विस्तार से बताएंगे जिनका उपयोग आप Bawasir Se Bachne Ke Upay के रुप में कर सकते है।बवासीर एक ऐसी जटिल बीमारी है जिसके बारे में पीड़ित व्यक्ति किसी को बताने में भी शर्माता है परंतु यदि Bavasir Ke Upay नहीं किए गए तो ये घातक हो सकता है। सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर Bawasir Kya Hota Hai और Bavasir Kaisa Hota Hai इसके लिए हम आपका थोड़ा सा टाइम लेंगे परंतु इसका दावा है कि हम आपको बवासीर से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराएंगे। Bawasir Kya Hota Hai – बवासीर कैसे होता है हम bavasir के बारे में एक बेहतर जानकारी देने जा रहे है। Bawasir एक ऐसी जटिल बीमारी है जिसमें लेट्रिन के रास्ते में अंदर की ओर तथा उसके आसपास सूजन आ जाती है। बवासीर या पाइल्स की समस्या पेट और पाचन क्रिया की खराबी से होने वाली बीमारी है। यदि गुदा द्वार के अंदर की नशें सूज कर फट जाएं तो एक एक जटिल समस्या बन जाती है। नशों के सूजने से गुदा के मुंह में एक टीशू जमा होने लगता है। जिसके कारण मल त्याग करने में बहुत कठिनाई होने लगती है। अधिक कब्ज और सख्त मल त्याग के कारण बवासीर की समस्या बढ़ जाती है। मलाशय और मल मार्ग के रास्ते में होने वाले फोड़ों को भी बवासीर का रूप माना जाता है। पाइल्स एक ऐसी बीमारी है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रोज मर्या की जिंदगी में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बवासीर होने के कई कारण होते हैं। लेकिन बवासीर में जो मल त्याग करने की क्रिया में समस्या होती है, वह एक आम समस्या ही है। क्योंकि हमारे देश में पांच लोगों में से तीन को किसी ना किसी उम्र में बवासीर हो ही जाती है। परंतु आप के लिए यह एक अच्छी खबर है कि बवासीर का इलाज आसानी से हो जाता है। आधुनिक चिकित्सा में तो इसका इलाज आपरेशन के द्वारा और आसान हो चुका है। अगर आयुर्वेद की बात करे तो आयुर्वेद में Bavasir Ke Gharelu Upchar करके भी बवासीर की समस्या से छुटकारा लिया जा सकता है। Bawasir Me Kya Hota Hai – पाइल्स में क्या होता है आपको Bawasir Me Kya Hota Hai यह जानना उतना ही जरूरी है जितना कि Piles Se Bachne Ke Upay जानना आवश्यक है। बवासीर की बीमारी में आपके गुदा के अंदर या उसके आस पास में मस्से बन जाते हैं, जिनकी वजह से मल त्याग करते समय वो मस्से फूटते हैं, जिससे ब्लीडिंग होने लगती है और दर्द की समस्या बढ़ जाती है। यदि किसी व्यक्ति को कब्ज अधिक रहता है तो उसे शौच करते समय अधिक जोर लगाने की आवश्यकता होती है। ज्यादा जोर लगाने से गुदा में बने मस्से, गुदा से बाहर आने लगते हैं, जिस वजह से मरीज की हालत पहले से गंभीर होने लगती है। Bavasir एक ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआती स्टेज में मरीज को कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। परंतु इसके बाद जैसे ही यह समस्या दूसरी स्टेज में पहुंचती है, तो बवासीर से पीड़ित व्यक्ति की परेशानियां बहुत अधिक बढ़ने लगती हैं। बवासीर की बीमारी ज्यादातर उन लोगों में होती है जिन लोगों को कब्ज की समस्या अक्सर बनी रहती है और पेट हमेशा खराब रहता है। जो व्यक्ति नियमित असंतुलित खानपान या बहुत ज्यादा मसालेदार भोजन करते हैं उन्हें ऐसी गंभीर बवासीर की समस्या का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा जो लोग बहुत ज्यादा देर तक एक ही जगह पर बैठे रहते हैं या बहुत अधिक देर तक खड़े रहते हैं, उन लोगों को भी बवासीर होने का खतरा रहता है। मोटापे की समस्या से ग्रसित व्यक्ति में बवासीर होने का खतरा सामान्य वजन वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा रहता है। Hemorrhoids Kya Hota Hai – पाइल्स को अंग्रेजी में क्या कहते है पाइल्स को इंग्लिश में हेमोराइड (Hemorrhoids in Hindi) भी कहा जाता है। बवासीर मुख्य रूप से दो तरह की होती है- खूनी बवासीर तथा बादी बवासीर। Bavaseer की शुरुआत में कई बार बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को यह पता ही नहीं चल पाता है कि उस व्यक्ति को हेमोराइड या बवासीर है। जब बवासीर के लक्षण बढ़ने लगते हैं, तब जाकर व्यक्ति को यह एहसास होता है कि उन्हें बवासीर की बीमारी है। लोगों में ऐसी बीमारियों की समझ को और बढ़ाने तथा बीमारियों के प्रति अधिक जागरूक करने के लिए यह वेबसाइट एक स्पेशल सीरीज लेकर आई है। इस सीरीज की शुरुवात में आज हम आपको बता चुके हैं, Bavasir Kya Hota Hai और Bavaseer की शुरुआत कैसे होती है? आइए विस्तार से इस गंभीर बीमारी के बारे में जानते हैं।